नई दिल्ली 17 फरवरी।भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारामन ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के संलिप्त रहने का आरोप लगाया है।
सुश्री श्रीमती सीतारामन ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि अद्धैत होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक अनीता सिंघवी और आविष्कार सिंघवी, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी और पुत्र हैं।श्रीमती अनीता सिंघवी 2002 से ही इसके शेयरधारकों में से एक हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि इस घोटाले की शुरूआत 2011 में हुई थी। मोदी सरकार इस मामले के तह तक जाने की कोशिश करते हुए भ्रष्टाचारियों कि खिलाफ कार्रवाई कर रही है।