Wednesday , September 17 2025

अमृतसर में ट्रेन से कुचलकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हुई

अमृतसर 20 अक्टूबर।पंजाब के अमृतसर में रावण दहन देखने रेलवे लाईन पर खड़े लोगो के ट्रेन की चपेट में आने की कल देऱ शाम हुई घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।

दुर्घटना में घायल सात लोगो की स्थिति गंभीर बताई गई है।लगभग चार दर्जन घायलों का अमृतसर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिह भी अमृतसर पहुंच गए है और उनका घटनास्थल पर जाने एवं घायलों से मिलने अस्पतालों में जाने का कार्यक्रम है।उन्होने कल ही घटना में मारे गए लोगो को पांच पांच रूपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान कर दिया था।

ज्ञातव्य है कि  कल अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास रावण दहन हो रहा था।ऊंचाई पर रेलवे ट्रैक होने के कारण बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने के लिए खड़े थे।इसी दौरान अप लाईन पर ट्रेन आने के कारण लोग डाउन ट्रैक पर चले गए।इसी दौरान डाउन ट्रैक पर भी ट्रेन आ गई और ट्रेक पर खड़े लोग उसके नीचे कुचल गए।माना जा रहा है कि रेल ट्रैक पर वहां कर्व होने तथा पास में रावण दहन के समय हो रही आतिशबाजी की वजह से लोग ट्रेन की आवाज नही सुन सके,और हादसा हो गया।