Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल हरिचंदन को उनके जन्मदिन पर राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दी बधाई

राज्यपाल हरिचंदन को उनके जन्मदिन पर राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दी बधाई

रायपुर 03 अगस्त।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

   राज्यपाल के सचिव अमृत खलखों, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सहित राजभवन सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं ब्रम्हकुमारी बहनें, परिजनों सहित गणमान्य नागरिकों ने भी राज्यपाल श्री हरिचंदन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

   राज्यपाल को सोशल मीडिया के जरिये बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र अरलेकर, केन्द्रीय मंत्री द्वय श्री अर्जुन मुंडा, श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मध्यप्रदेश के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सहित छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों के जनप्रतिनिधिगण एवं आम नागरिकों ने भी दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।