नई दिल्ली 04 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया है ताकि उन लोगों का विश्वास भी जीता जा सके जिन्होंने पार्टी को वोट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि देश और देश हित सर्वोपरि है।
श्री मोदी ने आज यहां भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए सांसदों से ऐसी राजनीति करने का अनुरोध किया जिससे आम लोगों का कल्याण हो सके।संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से यह भी कहा कि वे ऐसा व्यवहार रखें जो सबका दिल जीत सके।
उन्होंने टीम स्पिरिट के बारे में कहा है टीम स्पिरिट के साथ कैसे चलना और राजनीति में नेगेटिविटी थिंकिंग यह नहीं रहना चाहिए।पॉजिटिविट लेकर रहना चाहिए।आज जो कोई हमको हमारा साथ दिया या नहीं दिया। आगे में हमारे कार्य से हमारे बिहेवियर से नजदीक आना चाहिए।
पार्टी ने अपने सांसदों से कहा है कि वे सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए अपने संसदीय क्षेत्रों में पदयात्राएं करें।