शिलांग 05 फरवरी।नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता कॉनरेड संगमा को कल मेघालय के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता के. जे. अलफोंस ने कल यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल गंगा प्रसाद ने श्री संगमा को राज्य में नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया है। श्री संगमा को 34 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
असम के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि श्री संगमा को कुछ और विधायक भी समर्थन दे सकते हैं।उन्होने कहा कि..राज्यपाल के सामने 34 एमएलए को परेड करवाया 19 एनपीपी, बीजेपी से दो, पीडीएफ से 4, यूडीपी से 6, एचएसपीडीपी से दो और इंडिपेंडेंट एक, सारे को मिला के 34 एमएलए। राज्यपाल महोदय ने न्यौता भी दे दिया कॉनराड संगमा को साढ़े दस बजे सरकार बनाने के लिए..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India