 अगरतला 09 मार्च।त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी नेता बिप्लब कुमार देब ने आज राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
अगरतला 09 मार्च।त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी नेता बिप्लब कुमार देब ने आज राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
राज्यपाल तथागत रॉय ने असम राइफल्स ग्राउंड में आयोजित समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। श्री जिष्णु देब बर्मन ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। सात अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलायी गई। यह पहला अवसर है, जब भाजपा और उसके सहयोगी आईपीएफटी ने पहली बार मुख्यमंत्री पद संभाला है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ पार्टी नेता- लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने विजयी विधायकों को बधाई दीं। उन्होंने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी आशाएं और आकांक्षाएं पूरी होगी। श्री मोदी ने विपक्ष से आग्रह किया कि वे राज्य के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए नई मंत्रिपरिषद को अपने अनुभवों की जानकारी दे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					