Thursday , December 5 2024
Home / MainSlide / डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष नियुक्त 

डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष नियुक्त 

रायपुर, 24 अगस्त।छत्तीसगढ़ में पिछले महीने मंत्रिमंडल से हटाए गए डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को आखिरकार राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।

    राजनीतिक जानकारों के अनुसार ने श्री टेकाम पिछले महीने मंत्रिमंडल से इस्तीफा इस आश्वासन के बाद दिया था कि उन्हे राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जायेंगा।लेकिन उनके इस्तीफे के बाद राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष नियुक्त  करने को लेकर कानूनी पेचीदगी उत्पन्न हो गई।

    राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते है,इस कारण श्री टेकाम को इस पद पर नियुक्त करने को लेकर दिक्कत थी।अब योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने इसका रास्ता निकाल लिया है।इस बारे में जारी आदेश के अनुसार ‘‘माननीय मुख्यमंत्री जी अथवा उनके द्वारा नामांकित व्यक्ति’’ को राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ का ‘‘अध्यक्ष’’ नियुक्त करने का प्रावधान किया गया है। यह आदेश इसी तारतम्य में जारी किया गया है..।