Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर

रायपुर 30 अगस्त।राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर कल रायपुर पहुंच रही है।

     श्रीमती मुर्मू रायपुर पहुंचने के बाद कल अपने दौरे के पहले दिन राजधानी के गायत्री नगर स्थित जगन्‍नाथ मंदिर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी।इसके बाद वह विधानसभा रोड स्थित ब्रम्‍हकुमारी संस्‍थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्‍मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्‍भ करेंगी।अपराह्न में राष्‍ट्रपति श्रीमती मुर्मू महंत घासीदास स्‍मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी।राष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन करेंगी।

   राष्ट्रपति अपने दौरे के दूसरे दिन 01 सितम्बर को बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।बिलासपुर से लौटने के बाद वह राजभवन रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी।