
रायपुर 30अगस्त।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रक्षाबंधन के ठीक पहले राज्य से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन तथा 22 ट्रेनों को रद्द किए जाने की आलोचना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ के लोगो के साथ अन्याय करार दिया है।
श्री बैज ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार जानबूझ कर छत्तीसगढ़ के नागरिकों को परेशान कर रही है।पहली बार ऐसा नहीं हुआ है पिछले दो तीन साल से राज्य के लोगो को ट्रेन के मामले मे मोदी सरकार परेशान कर रही है।उन्होने कहा कि बीते तीन साल और पांच माह में रायपुर से होकर गुजरने वाली 64382 ट्रेन को रद्द कर दिया गया। लोकल ट्रेनों को खड़ी कर दिया गया और सिर्फ मालगाड़ी को चलाया गया ताकि राज्य से कोयला बॉक्साइट आयरन ओर को ले जाया जा सके।जब भी ट्रेनें रद्द हुई तब भाजपा के राज्य के नौ सांसद मौन रहते थे और प्रदेश की रेल यात्री की समस्याओं पर चर्चा करने से भागते थे।
उन्होने कहा कि वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के नाम से ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा के नेता जब प्रदेश से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को बंद किया गया, डिब्बों की संख्या में कटौती की गई और वंदे भारत ट्रेन की जगह महंगी दरों वाली तेजस को शुरू किया गया तब भी मौन थे।तेजस को बंद करके फिर वंदे भारत शुरू किया गया तब भी भाजपा के नेता मौन है। मोदी सरकार के रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को प्रयोगशाला बना दिया है।
श्री बैज ने कहा कि लगातार ट्रेनों के रद्द होने से मोदी सरकार कि नीयत पर सवाल खड़ा होता है।ट्रेनों का रद्द होना एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है कही रेल को बेचने की साजिश तो नहीं कि जा रही है?मोदी सरकार को समझना चाहिए कि मध्यम एवं गरीब वर्ग के लिए ट्रेन सस्ता एवं अच्छा साधन है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India