छत्तीसगढ: कोरबा जिले के पंसान आत्मानंद विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया है। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। छात्र-छात्राएं अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और तहसीलदार एवं पुलिस समझाइश करने की कोशिश कर रहे हैं।
स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल में केवल 5 शिक्षक हैं जबकि सैकड़ों छात्र-छात्राएं हैं जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करें।
बताया जा रहा है कि पसान स्थित आत्मानंद विद्यालय में दो पाली में स्कूल संचालित होता है, जहां हिंदी माध्यम के बच्चे सुबह 7:00 बजे आते हैं । वहीं, दूसरी पाली में अंग्रेजी माध्यम के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। आज सुबह 7 बजे जब बच्चे स्कूल आए इस दौरान सभी बच्चों ने शिक्षकों की कमी को देखते हुए क्लास पढ़ाई करने नहीं गए और सभी पसान स्थित नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग पर हाथ में तख्ती लिए चक्का जाम कर दिया। जहां देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते हैं मौके पर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पसान थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, 112 की टीम को भी इसकी सूचना दी गई और बच्चों को समझने का प्रयास किया गया। लेकिन वह अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि पिछले दो वर्षों से शिक्षकों की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है। वहीं, इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को भी दी जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी उनकी बातों को नजर अंदाज किया जा रहा है। ऐसे में उनके पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जबकि शिक्षक केवल पांच है वही बच्चे सैकड़ो है अब ऐसे में स्कूल की पढ़ाई व्यवस्था कैसे बनेगी यह तो संबंधित विभाग के अधिकारी ही जाने।