Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में रोजगार मंत्री डॉ. हसीब द्राबु हटाए गए

जम्मू कश्मीर में रोजगार मंत्री डॉ. हसीब द्राबु हटाए गए

श्रीनगर 13 मार्च।जम्मू कश्मीर में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के वित्त,श्रम तथा रोजगार मंत्री डॉ. हसीब द्राबु को उनकी विवादित टिप्पणी के कारण मंत्रिमंडल से हटा दिया है।

श्री द्राबु ने नौ मार्च को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि.. कश्मीर समस्या राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक है..।उनके इस बयान को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए मंत्रिमंडल से हटा दिया।श्री द्राबु उदारवादी नेता माने जाते है।

श्री द्राबु दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक हैं। श्री द्राबु के विभागों का प्रभार मुख्यमंत्री के पास रहेगा।