नई दिल्ली 15 मार्च।प्रवर्तन निदेशालय ने एक खरब 26 अरब 36 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के संबंध में हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉनर नोटिस जारी करवाने के लिए इंटरपोल से सम्पर्क किया है।
इन दोनों पर धन शोधन के आरोप हैं और आपराधिक कार्रवाई शुरू होने से पहले ही ये भारत से फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी गैर जमानती वॉरंट के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरपोल वॉरंट जारी करने का अनुरोध सी.बी.आई. से किया है। यह वॉरंट जारी किये जाने के बाद इंटरपोल दुनिया के किसी भी हिस्से से इन दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें हिरासत में लेने के बारे में भारत को सूचित करेगी।
मुम्बई की एक विशेष अदालत ने इस महीने की शुरूआत में दोनों के खिलाफ गैर-ज़मानती वॉरंट जारी कर दिया था।सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है।