
महासमुन्द 19 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत जिले के टुरीझर गांव में पहुंचकर मंदिर प्रांगण में चौपाल लगाई।
डा.सिंह का हेलीकाप्टर एक खेत में उतरा और उसके उतरते ही किसान, मजदूर और स्थानीय बच्चे तथा युवा उनके स्वागत के लिए दौड़ पड़े।मुख्यमंत्री ग्रामीणों के साथ खेतों की मेड़ से पैदल चलकर तालाब के किनारे निर्माणाधीन मंदिर परिसर पहुंचे जहां, चौपाल लगी और गांव वालों से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। क्षेत्रीय विधायक चुन्नीलाल साहू और टुरीझर सहित आसपास के गांवों के अनेक पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
डॉ.सिंह ने ग्रामीणों की अनेक मांगों पर तत्काल अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। चौपाल में उन्होंने टुरीझर के तालाब गहरीकरण और सामुदायिक भवन सहित टुरीझर से डोकरपाली सड़क निर्माण की मंजूरी दी।उन्होंने टुरीझर के पुरानापारा में सी.सी.रोड के लिए पांच लाख मंजूर कर दिए। साथ ही नीचेपारा में भी सीसी रोड बनवाने की घोषणा की। डॉ. सिंह ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को निर्देश दिए कि टुरीझर वन प्रबंधन समिति को बांस के विक्रय से मिलने वाले लाभांश की राशि 31 मार्च तक प्रदान कर दी जाए। डॉ. सिंह ने पटवारी को ग्रामीणों के लिए आमदनी प्रमाणपत्र और जाति प्रमाण पत्र बनवाने टुरीझर में शिविर लगाने के भी निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में निर्मित शौचालयों में से कुछ शौचालयों की राशि बकाया है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बकाया राशि का भुगतान 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव अजय सिंह भी चौपाल में मौजूद थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India