Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / सूखा प्रभावित तहसीलों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में भी बंटेगा मध्यान्ह भोजन

सूखा प्रभावित तहसीलों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में भी बंटेगा मध्यान्ह भोजन

रायपुर 20 मार्च।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की सूखा प्रभावित सभी 96 तहसीलों में गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बांटना जारी रखने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है।

मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में संचालित हो रहे मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए गठित राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग सह संचालन समिति की बैठक में राज्य की सूखा प्रभावित 96 तहसीलों के कुल 28 हजार 990 स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में भी मध्यान्ह भोजन प्रदाय किए जाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन के लिए चावल के वितरण के तर्ज पर दाल के केन्द्रीयकृत वितरण के लिए नागरिक आपूर्ति निगम को नोडल ऐजेंसी बनाए जाने पर भी विचार किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अमृत योजना का क्रियान्वयन पायलेट प्रोेजेक्ट के रूप में राज्य के दो जिलों-कबीरधाम और बस्तर में किया जा रहा है।योजना के तहत सप्ताह के एक दिन बच्चों को सुगंधित सोया दूध का वितरण किया जा रहा है।