Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन आयुष्मान भारत को मंजूरी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन आयुष्मान भारत को मंजूरी

नई दिल्ली 22 मार्च।केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा मिशन आयुष्‍मान भारत को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल की कल हुई बैठक में यह फैसला किया गया।आयुष्मान भारत के तहत 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा देने की योजना है। योजना का लाभ बीमित परिवार देश के किसी भी हिस्से में ले सकते हैं। उन्हें योजना के तहत पैनलबद्ध किए गए निजी और सरकारी अस्पतालों में नगद रहित इलाज की सुविधा मिलेगी।

मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अप्रैल 2017 से मार्च 2020 तक जारी रखने की भी स्वीकृति दे दी है। इसमें केंद्र सरकार 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक की बजटीय सहायता देगी। इससे देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी खास कर उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में काफी सुधार होगा।