श्रीनगर 01सितम्बर।जम्मू कश्मीर में राज्य प्रशासनिक परिषद ने स्थानीय निकायों और पंचायत चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी है।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता वाली परिषद ने चुनाव तिथियों की घोषणा करने से पहले सभी पहलुओं तथा आवास और शहरी विकास, ग्रामीण विकास और पंचायती राज तथा गृह विभाग से मिले सुझावों पर व्यापक विचार विमर्श किया।
नगर निकायों के चुनाव एक से पांच अक्तूबर के बीच चार चरणों में कराए जाएंगे। पंचायत चुनाव आठ नवम्बर से चार दिसम्बर के बीच आठ चरणों में होंगे।
परिषद ने चुनाव संचालन में लगे कर्मचारियों को बीमा सुरक्षा के अलावा एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का फैसला किया है।