Friday , January 10 2025
Home / राजनीति / नोटबंदी के बाद कश्मीर के पत्थरबाज हतोत्साहित-जेटली

नोटबंदी के बाद कश्मीर के पत्थरबाज हतोत्साहित-जेटली

मुम्बई 20 अगस्त।वित्त और रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों को पैसा देने वालों को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है।

श्री जेटली आज यहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित नया भारत संकल्प कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार आतंकवादी निकल भागने के लिए पत्थरबाजी का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद पत्थरबाजों की संख्या में काफी कमी आई है।

उन्होने कहा कि..डिमोनिटाइजेशन के बाद एनआईए ने की है अलगाववादियों की फौरन फंडिंग को लेकर कार्रवाई।उनको एक प्रकार से पैसे की दृष्टि से फंड स्टार्क दिया है और इसका प्रत्यक्ष असर ये है कि ये जो पत्थर फेंकने वालों की संख्या जो हजारों में हो जाती थी, जहां हजारों आते थे, आज वो फंड स्कवीज इतना है कि वहां उनके लिए 25, 50 लोग भी इकट्ठे कर पाना कठिन हो गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी समारोह में उपस्थित थे।