Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोरिया जिले के कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी डहरिया ने

कोरिया जिले के कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी डहरिया ने

बैकुंठपुर 09 जनवरी।छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में जिला कांग्रेस का भव्य कार्यालय बनेगा।इसकी आधारशिला आज नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने रखी।

श्री डहरिया ने बैकुंठपुर के घड़ी चौक स्थित पुरानी चौपाटी में बनने वाले कांग्रेस भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास फावड़ा चला कर किया।लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवन काफी भव्य व आकर्षित होगा। इसमे 9 दुकाने निर्मित की जाएगी।

भूमिपूजन के बाद भी नगरीय निकाय मंत्री लगभग एक घण्टे से ज्यादा प्रस्तावित भवन स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने स्वयं खड़े रहकर ले आउट कराया, इतना ही बोरिंग वाले धनेंद्र मिश्रा को बुलवा कर खुद खड़े होकर जगह तय कर पानी के लिए बोरिंग भी कराई। आगामी सोमवार से कांग्रेस के नए भवन के निर्माण का कार्य भी आरम्भ हो जाएगा।इस भवन के निर्माण के लिए कांग्रेस ने एक समिति भी बनाई है जिसके अध्यक्ष स्वयं मंत्री शिवकुमार डहरिया व सचिव कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर हैं। इसके लिए बाकायदा बैंक खाता भी खोला गया है।

इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो, विधायक बैकुंठपुर श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल,पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला,चिरमिरी मेयर श्रीमती कंचन जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, बैकुण्ठपुर नपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, शिवपुर-चरचा नपाध्यक्ष अजीत लकड़ा, मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, पूर्व मेयर के डमरू रेड्डी, झगराखांड नपाध्यक्ष रजनीश पांडेय, बैकुण्ठपुर ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, मनेंद्रगढ़ नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा, अनिल जायसवाल,टीटू सरदार, बृजवासी तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी, प्रवीर भट्टाचार्य, राकेश जायसवाल, आशीष डबरे, दीपक गुप्ता, रियाजुद्दीन सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।