Wednesday , October 30 2024
Home / MainSlide / बिहार और आंध्रप्रदेश में आंधी एवं ओलावृष्टि से नौ लोगों की मौत

बिहार और आंध्रप्रदेश में आंधी एवं ओलावृष्टि से नौ लोगों की मौत

पटना/अमरावती 31 मार्च।बिहार और आंध्रप्रदेश में आंधी एवं ओलावृष्टि से नौ लोगों की मौत हो गई है।

बिहार में ओलावृष्टि से पांच लोगों की जान गई है।वर्षा के साथ ओले गिरने से प्रभावित जिलों में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिन में और अधिक ओलावृष्टि की आशंका व्यक्त की गई है।

राज्य में तेज आंधी के दौरान गोपालगंज के भोरे में पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पूर्वी चम्पारण के संग्रामपुर और मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में दीवार गिरने से दो लोगों की जान चली गई। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी समेत उत्तर बिहार के अन्य जिलों में ओले गिरे जिससे दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। आम, लिची, गेहूँ और मक्के की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार ने नुकसान के आकलन का निर्देश दिया है।

आंध्रप्रदेश में कड़ापा जिले में कल वोंटिमित्ता शहर में वर्षा के साथ ओले गिरने से चार तीर्थयात्रियों की मौत हुई और कम से कम 30 लोग घायल हुये।ये दुर्घटना उस समय हुई जब कोदण्डरामा ब्रह्महोत्सवलू के लिए मंदिर के पास इकट्ठे हुए श्रद्धालुओं पर टीन की छतें गिर गईं।राज्य सरकार ने मृतकों के निकटतम परिजनों को 15-15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।