लखनऊ 14 अप्रैल।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज लखनऊ में विशेष सी.बी.आई.अदालत में पेश करेगा।
सूत्रों के अनुसार कल दिन भर हिरासत में रखे जाने के दौरान 16 घंटे से अधिक समय से चली लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि विधायक से पूछताछ के दौरान उनके बयान में कुछ गड़बड़ी पाई गई जिसके चलते एजेंसी उनसे कुछ और पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई अब सेंगर के उन सहयोगियों को निशान पर लेंगी, जो इसी मामले में जमानत पर हैं और उनके जमानत रद्द किया जाने के लिए अदालत में आवेदन भरेगी।
कल सीबीआई की टीम ने उन्नाव के एक होटल में पुलिस सुरक्षा में रह रही पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात करके उनके बयान दर्ज किये थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India