Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जज लोया मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

जज लोया मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

नई दिल्ली 19 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने कांग्रेस पर अपने फायदे के लिए न्‍यायपालिका का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।

पार्टी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने लोया मामले पर उच्‍चतम न्‍यायालय के आज के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बताया कि जज लोया की मौत के मामले में दाखिल याचिकाओं  को उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा खारिज किये जाने से यह बात सिद्ध हो जाती है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी इस मामले में राजनीति कर रहे हैं।

वहीं कांग्रेस ने कहा है कि इस फैसले से और भी सवाल ख़ड़े होंगे और कई सवालों के जवाब तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि इसके न्‍यायसंगत कारण नहीं बताये जाते।पार्टी प्रवक्‍ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उच्‍चतम न्‍यायालय ही इस मामले में उठाये जा रहे संदेहों को दूर कर सकता है।