Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / वाजपेयी के निधन पर देश में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

वाजपेयी के निधन पर देश में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

नई दिल्ली 16 अगस्त।केन्द्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में देशभर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।आज से बुधवार तक देश-भर में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेशों में भारत के दूतावासों और उच्‍चायोगों में भी राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्‍कार राजघाट के निकट स्‍मृति स्‍थल पर पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ कल शाम चार बजे किया जाएगा।

इस बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर में केंद्र सरकार के कार्यालयों और सार्वजनिक उपक्रमों में अंतेष्टि के दिन दोपहर बाद आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है।दिल्‍ली सरकार के कार्यालय, स्‍कूल और प्रतिष्‍ठान कल बंद रहेंगे।