नई दिल्ली 20 अप्रैल।कांग्रेस और कुछ अन्य पार्टियों के नेता आज उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु से मिले और प्रधान न्यायाधीश पर महाभियोग की कार्रवाई करने का नोटिस दिया।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि राज्यसभा में सात राजनीतिक दलों ने नोटिस पर हस्ताक्षर किये हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के सात पूर्व सांसदों सहित 71 सांसदों ने प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई के लिए नोटिस पर हस्ताक्षर किये।
श्री आजाद ने कहा कि राज्यसभा में महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए कम से कम 50 सासंदों के समर्थन की जरूरत होती है।