नई दिल्ली 15 दिसम्बर।दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने आज क्रिश्चियन मिशेल की सीबीआई हिरासत की अवधि चार दिन के लिए और बढ़ा दी।
मिशेल अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित रूप से बिचौलिया था, उस पर रिश्वतखोरी के आरोप में मामला दर्ज है।इससे पहले सीबीआई ने अदालत को बताया कि उन्हें क्रिश्चियन मिशेल से कुछ सबूतों और दस्तावेजों की पुष्टि करानी है और उसे मुंबई ले जाना है।
मिशेल उन तीन बिचौलियों में शामिल है, जिनकी प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई द्वारा हेलीकॉप्टर सौदा मामले में जांच की जा रही है। चार दिसंबर की रात को उसे इस मामले के सिलसिले में संयुक्त अरब अमारात से भारत लाया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India