
रायपुर 12 दिसम्बर।मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर उऩ्हे बधाई देने वालों का आज दिनभर तांता लगा रहा।इस दौरान पहुंचे बाल सखा को देकर उन्होने उसे गले लगा लिया।
श्री साय राज्य अतिथि गृह पहुना में जब आज लोगों से मिलकर उनकी शुभकामनाएं स्वीकार कर रहे थे, उस दौरान अचानक उनके बाल सखा बधाई देने के लिए सामने आ गए। कुनकुरी से मिलने आए अपने बाल सखा को अचानक देखकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें बड़ी आत्मीयता के साथ अपने गले लगाकर उनकी शुभकामनाएं स्वीकार की।
कुनकुरी निवासी सुरेश गुप्ता कतार में लगकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए अपने दोनों हाथ बढ़ाए, उन्हें देखकर मुख्यमंत्री ने बड़ी सहजता के साथ उन्हें अपने गले लगा लिया। श्री गुप्ता ने बताया कि वे कुनकुरी के लोएला हायर सेकेण्डरी स्कूल में मुख्यमंत्री श्री साय के साथ पढ़ते थे। मुख्यमंत्री शुरू से ही मेधावी छात्र थे। उन्होंने गणित विषय लेकर हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय बचपन से ही सरल और मृदु स्वभाव के थे।
श्री साय जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। इस क्षेत्र के दुलदुला के अनेक गांवों से बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने श्री साय के मिलकर बधाई दी। सहज-सरल मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कुशलक्षेम पूछा, आप लोगों को कोई दिक्कत तो नहीं हुई, रुकने की व्यवस्था हुई या नहीं। हेमंती यादव, आशा, सरोजनी, कमलावती, संतोषी, अनिता जगत ने इस मुलाकात को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई। पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

श्री साय से मुलाकात कर उन्हें बधाई देने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आज बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिकगण राज्य अतिथि गृह ‘पहुना‘ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बड़ी सहजता के साथ लोगों से मुलाकात की और उनकी शुभकामनाएं स्वीकार की।
श्री साय भेंट मुलाकात के बीच समय निकालकर आज राजधानी के धरमपुरा स्थित जूदेव परिवार के निवास पहुंचकर वहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.दिलीप सिंह जूदेव की धर्मपत्नी श्रीमती माधवी देवी से सौजन्य मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। श्रीमती माधवी देवी ने मुख्यमंत्री श्री साय का मुंह मीठा कराकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India