Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मध्यप्रदेश में दो सड़क दुर्घटनों में 16 लोगो की मौत

मध्यप्रदेश में दो सड़क दुर्घटनों में 16 लोगो की मौत

भोपाल 29 अप्रैल।मध्यप्रदेश में जबलपुर और मंदसौर जिलों में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार नौ लोगों की मौत जबलपुर जिले के मनखेड़ी गांव के पास हुई जहां सीमेंट के बोरों से लदा एक ट्रक पलट गया और बस की प्रतीक्षा कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गये।

दूसरी दुर्घटना मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 27 किलोमीटर दूर धमनिया गांव में हुई जिसमें एक यात्री बस दो मोटर साइकिलों से टकराने के बाद एक खाई में गिर गई। सात मृतकों में से चार बस के यात्री थे जबकि तीन अन्य मोटर साइकिलों पर सवार थे।