 देहरादून 30अप्रैल।उत्तराखण्ड में बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सवेरे पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। सर्दियों के मौसम में पिछले वर्ष 20 नवम्बर को कपाट बंद कर दिए गए थे।
देहरादून 30अप्रैल।उत्तराखण्ड में बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सवेरे पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। सर्दियों के मौसम में पिछले वर्ष 20 नवम्बर को कपाट बंद कर दिए गए थे।
तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में कई जगहों पर चिकित्सा और आपदा प्रबंधन दलों की तैनाती की गई है।
आज सुबह मंदिर के कपाट खुलने के बाद से अब तक करीब पांच हजार से ज्यादा श्रदालुओं ने भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर को गेंदे के फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कपाट खुलने पर स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक तरीके के साथ भगवान बद्रीनाथ की स्तुति की।
चार धाम यात्रा पर आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करती है। बद्रीनाथ धाम तक वाहनों के आवागमन की सुविधा होने से यहां की यात्रा सर्वसुलभ है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					