Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने की माता दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना

राज्यपाल ने की माता दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना

दंतेवाड़ा 30 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सोमवार को प्रदेश के जिला दंतेवाड़ा में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सुश्री उइके आज एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंची। यहां उन्होंने दंतेश्वरी मंदिर में पहुंचकर दंतेश्वरी माता की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल भी उपस्थित थे।