Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मोदी के सभी गांवों के बिजली पहुंचाने पर चिदम्बरम ने उठाया सवाल

मोदी के सभी गांवों के बिजली पहुंचाने पर चिदम्बरम ने उठाया सवाल

नई दिल्ली 01मई।पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश में सभी गांवों में बिजली पहुंचने पर सवाल उठाते हुए इसे हास्यापद बताया।

श्री चिदम्बरम ने ट्वीट संदेशों में कहा कि केन्द्र में एन डी ए सरकार के सत्ता में आने से पहले ही अक्तूबर 2013 मे देश के 94 प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी थी।उन्होने कहा कि श्री मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले पांच लाख 97 हजार गांवों में बिजली पहुंच चुकी थी।

उन्होंने कहा कि इसका श्रेय एन डी ए सरकार से पहले की सरकारों को जाता है।