नई दिल्ली 01 मई।विमान से यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही यात्रा के दौरान वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। दूरसंचार आयोग ने इस संबंध में आज एक प्रस्ताव को मंजूरी दी।
नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने एक ट्वीट में कहा है कि वे प्रस्ताव के शुरुआती कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेंगे।
दूरसंचार विभाग ने पिछले वर्ष भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से उड़ान के दौरान इंटरनेट डेटा और वॉइस सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंसिंग नियमों और विधियों पर अपनी सिफारिशें देने के लिए कहा था। इसके बाद प्राधिकरण ने यह सुझाव दिया कि उड़ान के दौरान मोबाइल संचार की अनुमति कम से कम तीन हजार मीटर की उंचाई तक मान्य होनी चाहिए।
नियामक ने कहा कि उड़ान के दौरान एयरप्लेन मोड में वाईफाई के जरिए इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।