उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे कॉलेजों में बिजली खर्च में भी कमी आएगी।
यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेज सौर उर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख भवनों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। बिजली की बचत होगी। बिजली पर होने वाले खर्च में भी कमी लाई जा सकेगी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को सौर उर्जा प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोलर पैनल लगने से बिजली की बचत होगी। संस्थानों को आर्थिक बचत भी होगी। संस्थानों में निर्बाध बिजली आपूर्ति भी बनी रहेगी।
मेडिकल संस्थान यूपीनेडा के अफसरों से उर्जा क्रय अनुबंध भी कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के कई मेडिकल संस्थानों ने इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किए हैं। इसमें लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, मेरठ मेडिकल कॉलेज समेत अन्य मेडिकल संस्थान शामिल हैं।
बिजली संकट से मिलेगी राहत
सोलर पैनल से बिजली निर्माण का फायदा संस्थानों को मिलेगा। बिजली संकट से संस्थानों को काफी हद तक निजात मिल सकेगी। रोगियों को और बेहतर व सुगम उपचार मिल सकेगा। बिजली के अभाव में उपचार थमने की आशंका कम होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India