Wednesday , September 17 2025

इसरो ने ब्रिटेन के दो उपग्रहों को नियत कक्षा में किया स्थापित

श्रीहरिकोटा 17सितम्बर।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो)ने कल रात ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान(पी.एस.एल.वी.) से ब्रिटेन के दो उपग्रहों को नियत कक्षा में स्‍थापित किया।

नोवा एसएआर और एस 1-4 उपग्रहों को प्रक्षेपण के 17 मिनट बाद कक्षा में स्‍थापित कर दिया गया। सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से कल रात ठीक 10 बजकर आठ मिनट पर अंतरिक्ष यान छोड़ा गया। भारत अब तक कुल 239 विदेशी उपग्रह प्रक्षेपित कर चुका है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पीएसएलवी सी-42 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। श्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा है कि इसरो ने प्रतिस्‍पर्धी अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की क्षमता प्रदर्शित की है।