
बेंगलुरू 12 मई।कर्नाटक में नई विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान जारी है।सुबह सात बजे से शुरु मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 222 के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
जयनगर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बी.एन. विजय कुमार की मृत्यु के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था,जबकि कल राजराजेश्वरी नगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव आयोग को प्रलोभन के तौर पर रकम, उपहार और अन्य वस्तुएं बांटे जाने की कई शिकायतें मिलने के बाद चुनाव स्थगित किया गया। इस निर्वाचन क्षेत्र में 28 मई को मतदान होगा।
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच है।जनतादल (एस) एवं बसपा गठबंधन भी चुनावी लड़ाई को तिकोना बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।मतदान के लिए 58 हजार से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए है।मतदान को शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करवाए जाने के लिए व्यापक सुरक्षा बन्दोबस्त किए गए है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India