Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान

(फाइल फोटो)

बेंगलुरू/नई दिल्ली 12 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए आज वोट डाले गए।

आज राज्य में मशहूर हस्‍तियों ने मतदान में भाग लिया और अन्‍य के लिए उदाहरण बने। तुमकूर के सिद्धगंगा मठ के वरिष्‍ठ स्‍वामी जी अपने 111वें साल के उम्र में भी आज मतदान केन्‍द्र गए और अपना मतदान किया।

कन्‍नड़ा सिनेमा जगत के नामी तारे रमेश अरविंद, रविचंद्रन, मैसूर राजवंश से जुड़े यदुवीर मतदान करने गए। नागराहोल बाघ संरक्षित प्रदेश जंगल के बीच भी मतदान केन्‍द्र आदिवासियों के लिए खोला गया था।  सुधींद्र, आकाशवाणी समाचार, बेंगलुरू।

नई दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत में निर्वाचन उपायुक्‍त उमेश सिन्‍हा ने बताया कि  अंतिम आंकड़े आने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में 71.4प्रतिशत और लोकसभा चुनाव में 67.2 प्रतिशत वोट पड़े थे। श्री सिन्‍हा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। वोटों की गिनती मंगलवार को होगी।