रायपुर 17 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव के वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक ’सबेरा संकेत’ के प्रधान सम्पादक सुशील कोठारी के सुपुत्र श्री श्रेयांश कोठारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
डा.सिंह ने श्री कोठारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
श्री श्रेयांश कोठारी का आज दोपहर राजनांदगांव में निधन हो गया। वे 32 वर्ष के थे।