रायपुर 15 नवम्बर।जनता कांग्रेस के नेता मरवाही विधायक अमित जोगी ने दिल्ली से आए कुछ कांग्रेसियों द्वारा चुनावी वादों को पूरा करने के लिए गंगा जल लेकर कसम खाने को केवल एक हास्यपद और ढ़ोंगपूर्ण हरकत बताया है।
श्री जोगी ने कहा कि कर्नाटक में दस दिनों में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी, को सत्ता संभाले लगभग छह महीने हो गए लेकिन किसानों का कर्जा माफ तो दूर, कर्ज नही पटाने के लिए उन्हें अदालती वारंट भेजकर सरकार द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है। जिसके विरोध में पूरे कर्नाटक में किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं।वही हाल पंजाब का है। किसानों का ऋण माफ आज तक ज़मीनी स्तर पर लागू नही हो पाया है।
उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश और दिल्ली से आये कांग्रेस के टूरिस्ट नेताओं द्वारा हाथ में गंगा जल लेकर कसम खाना सरासर नाटकीय और ढ़ोंगपूर्ण हरकत है। कांग्रेस के एक भी वरिष्ठ स्थानीय नेता, पदाधिकारी या विधायक प्रत्याशी की अनुपस्थिति में कसम खाने का औचित्यहीन कृत्य केवल मीडिया अटेंशन पाने किया गया एक स्टंट मात्र है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India