Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / राम भक्ति गीत प्रसारण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के निर्देश

राम भक्ति गीत प्रसारण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के निर्देश

रायपुर 20 जनवरी।छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 22 जनवरी को नवा रायपुर अटल नगर के सभी चौक पर श्री राम जी के भजन एवं भक्ति गीत प्रसारण के निर्देश अटल नगर प्राधिकरण को दिए हैं।

     श्री चौधरी ने आज दिए निर्देश में कहा हैं कि आम जानता कि सुविधा एवं आस्था के लिए 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण नवा रायपुर में लगे बड़े एलईडी स्क्रीन पर भी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सीधा दिखाया जाय।

     उल्लेखनीय है कि नवा रायपुर स्मार्ट सिटी में 20 चौक चौराहों पर आम जानता कि सुविधा एवं जानकारी प्रदाय करने हेतु स्पीकर सिस्टम इनस्टॉल किए गए है।इसके अतिरिक्त सात जगह भव्य बड़े साइज के एलईडी स्क्रीन भी इनस्टॉल किए गए हैं।