Tuesday , September 16 2025

छत्तीसगढ़ में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर का कवर्धा से हुआ आगाज 

कवर्धा 25 जनवरी।छत्तीसगढ़ में पहली बार अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर का आगाज आज उस समय हुआ जब हत्या के मामले में आरोपी एक अपराधी के मकान को प्रशासन ने अवैध बताते हुए बुलडोजर से ढ़हा दिया।

    कवर्धा राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा का गृह जिला और उनका निर्वाचन क्षेत्र है।उन्होने प्रशासन और पुलिस को हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था।

    आधिकारिक जानकारी के अनुसार कवर्धा शहर से लगे हुए लालपुर में 20 जनवरी की रात को चरवाहे साधराम यादव की हत्या हो गई थी।पुलिस ने इस मामले में अगले ही दिन ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।बाद में एक और नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।कल बुधवार को स्थानीय सिग्नल चौक पर चक्का जाम कर ग्रामीणों ने अपराधियो को फांशी देने की माँग की थी।

    प्रशासन ने भारी सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच साधराम की हत्या के आरोपी अयाज खान के कवर्धा में वार्ड 18 में किये गये अवैध कब्जे को आज बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।