Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तर की जांच 05 फरवरी से

ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तर की जांच 05 फरवरी से

(फाइल फोटो)

रायपुर 02 फरवरी।निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन से पूर्व सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की प्रथम स्तर की जाँच (एफएलसी) 05 फरवरी से 14 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

    राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज यहां बताया कि प्रत्येक जिला मुख्यालयों में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपेट की प्रथम स्तर की जाँच (एफएलसी )की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने का आग्रह जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से किया गया है।इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों को भी इस संबंध में जानकारी भेजी गई है।

   श्रीमती कंगाले ने बताया कि ऐसे विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम को जांच से पृथक रखा जाएगा जहाँ के निर्वाचन परिणामों को लेकर न्यायालयों में मामले लंबित हैं।शेष सभी क्षेत्रों के ईवीएम यूनिटों की 05 से 14 फरवरी तक जांच पूरी कर ली जाएगी।