श्रीनगर 14 जून।जम्मू कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार और स्थानीय अंग्रेजी दैनिक राइजिंग कश्मीर के संपादक सैयद शुजात बुखारी की आज शाम श्रीनगर में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार चार अज्ञात बंदूकधारियों ने शुजात बुखारी पर निकट से अंधाधुंध गोलियां चलायीं। उनके निजी सुरक्षा गार्डों पर भी गोलियां चलायी गईं, जिनमें से एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।अभी तक किसी आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुजात बुखारी की हत्या की निंदा की है। उन्होंने इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है। एक ट्वीट संदेश में श्री सिंह ने कहा कि शुजात बुखारी एक सहासिक और निडर पत्रकार थे।