
रायपुर 21 फरवरी।विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं राज्य के मंत्रियों ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर उन्हे जन्मदिन की बधाई दी।
श्री साय को बधाई देने पहुंचने वालों में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक धर्मलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहले, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव,धरमजीत सिंह, श्रीमती गोमती साय, श्रीमती भावना बोहरा, अनुज शर्मा, संपत अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,रामकुमार यादव शामिल थे।
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। इनमें राजपत्रित अधिकारी संघ, कोटवार संघ, राष्ट्रीय सिक्ख संगठन, रायपुर इस्कॉन, रायपुर साहू समाज, रजक समाज, छत्तीसगढ़ ब्राह्मण सेवा समिति सहित अनेक प्रतिनिधि मंडलों ने बधाई दी।राम दरबार का माडल, रामलला का चित्र, रामचरित मानस, मुख्यमंत्री जी का पोट्रेट जैसी भेट लेकर मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे लोगों से मुख्यमंत्री श्री साय ने आत्मीयता से लोगों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा और उन्हें धन्यवाद दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India