Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / रमन ने चिकित्सक दिवस पर डॉक्टरों को दी बधाई

रमन ने चिकित्सक दिवस पर डॉक्टरों को दी बधाई

रायपुर 30 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 01 जुलाई को चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी डॉक्टरों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मनुष्यों की सेवा का पुनीत कार्य करते हुए डॉक्टर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।उन्होने कहा कि दर्द से कराहते या बुखार में तड़पते किसी मरीज की नजरों में एक डॉक्टर की भूमिका भगवान की तरह होती है। इसलिए सभी डॉक्टरों को निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा के लिए अपनी इस भूमिका को हमेशा याद रखना चाहिए।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में विगत 14 वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। इसका श्रेय हमारे प्रदेश के डॉक्टरों को भी दिया जाना चाहिए, जो अपने पैरा मेडिकल कर्मचारियों के साथ मिलकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।