नई दिल्ली 02 जुलाई। उच्चतम न्यायालय वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की याचिका पर 09 जुलाई को सुनवाई करेगा।
श्री पटेल ने इस याचिका पर में गुजरात उच्च न्यायालय को ये निर्देश देने को कहा है कि वह राज्यसभा के लिए उनके चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर गौर न करे। श्री पटेल पिछले वर्ष भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बलवंतसिंह राजपूत को हराकर राज्यसभा के लिए चुने गये थे।कांग्रेस के दो विधायकों के वोट रद्द कर निर्वाचन आयोग ने श्री पटेल को विजयी घोषित किया था।
श्री राजपूत ने गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आरोप लगाया गया था कि श्री पटेल पार्टी विधायकों को चुनाव से पहले बेंगलुरू के एक रिसॉर्ट में ले गये थे,जिसका मतलब मतदाताओं को रिश्वत देना है।