
रायपुर 23 मार्च।छत्तीसगढ़ में निर्वाचन कार्य में लगे बस्तर फाइटर्स के दो जवानों के नक्सल वारदात में घायल होने पर 15 -15 लाख रूपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जायेंगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज यहां बताया कि कल थाना अरनपुर एवं सरहदी जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा तथा जिला बीजापुर के थाना गंगालुर क्षेत्र में संयुक्त नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के दो आरक्षक घायल हो गए। दोनों आरक्षकों को जगरगुण्डा में प्राथमिक उपचार के पश्चात् बेहतर चिकित्सा हेतु हेलीकॉप्टर से रायपुर रिफर किया गया।
उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुसार निर्वाचन कार्य हेतु नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाबल के जवानों के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु अथवा घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है।दंतेवाड़ा में निर्वाचन कर्तव्य के दौरान नक्सली वारदात में बस्तर फाइटर्स के दो घायल जवानों को नियमानुसार 15 -15 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India