Thursday , September 18 2025

किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कार्ययोजना- शाह

नई दिल्ली 21 जुलाई।भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कार्ययोजना बनाई है।

श्री शाह आज यहां कृषि और अर्थव्‍यवस्‍था में बीमा की भूमिका विषय पर एक सेमीनार को सम्‍बोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कियह केवल राजनीतिक कदम  नहीं है बल्कि एन डी ए सरकार ने किसानों के लिए कई कल्‍याणकारी योजनाएं बनाई हैं।

उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद यूरिया की कालाबाजारी रोकने में फायदा हुआ है। किसानों को जो आपदा के वक्‍त राहत का स्‍ट्रक्‍चर था उसको ज्‍यादा साइंटिफिक किया। सोलार पम्‍प का कांसेप्‍ट लांच किया और इन्‍श्‍योरेंस स्‍कीम को सुधारने का इतना बड़ा प्रयास किया गया।