Friday , October 4 2024
Home / छत्तीसगढ़ / रायपुर: मतदान के बीच कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय धरने पर बैठे

रायपुर: मतदान के बीच कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय धरने पर बैठे

रायपुर लोकसभा सीट के सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पुरानी बस्ती के शिशु मंदिर स्थित मतदान केंद्र में धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान कांग्रेस ने रायपुर कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विकास उपाध्याय ने रायपुर कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ कार्यकर्ताओं से बीजेपी का प्रचार प्रासार, नींबू शरबत बांटने के बहाने मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की दलाली रायपुर कलेक्टर करवा रहे है। जिसको लेकर कांग्रेस के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय धरने में बैठे हैं।