Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद की ली शपथ

इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद की ली शपथ

(फाइल फोटो)

इस्लामाबाद 18 अगस्त।क्रिकेटर से राजनीति में आए श्री इमरान खान ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

प्रेसिडेंट हाउस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्‍ट्रपति ममनून हुसैन ने श्री खान को देश के 22वें प्रधानमंत्री के पद की शपथ दिलाई।

समारोह में कार्यकारी प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्‍क, नेशनल असेम्‍बली के अध्‍यक्ष असद कैसर, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी तथा पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिद्धू मौजूद थे।