Saturday , October 25 2025

महाराष्ट्र: जयपुर-मुंबई विमान के टॉयलेट में धूम्रपान कर रहा था व्यक्ति

यात्रा के दौरान थालोर टॉयलेट में गए और सिगरेट पीने लगे, जिससे कारण विमान में अलार्म बजने लगा। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और एयरक्राफ्ट एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।

मुंबई की सहर पुलिस ने जयपुर-मुंबई फ्लाइट में धुम्रपान करने के आरोप में अर्जुन राम थालोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। यात्रा के दौरान थालोर टॉयलेट में गए और सिगरेट पीने लगे, जिससे कारण विमान में अलार्म बजने लगा। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और एयरक्राफ्ट एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।