Friday , June 28 2024
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: रिश्वतखोरी के आरोप में एसडीएम समेत चार गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: रिश्वतखोरी के आरोप में एसडीएम समेत चार गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान एसडीएम भागी राठी खांडे, होम गार्ड कविनाथ सिंह, क्लर्क धर्मपाल और चपरासी अबीर राम के रूप में हुई है। खांडे ने शिकायतकर्ता के जमीन के एक टुकड़े के राजस्व रिकॉर्ड को सही करने के लिए 55 हजार रुपये की मांग की थी।

छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को सरगुजा में रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान एसडीएम भागी राठी खांडे, होम गार्ड कविनाथ सिंह, क्लर्क धर्मपाल और चपरासी अबीर राम के रूप में हुई है। खांडे ने शिकायतकर्ता के जमीन के एक टुकड़े के राजस्व रिकॉर्ड को सही करने के लिए 55 हजार रुपये की मांग की थी।

एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी सरगुजा में उदयपुर तहसील में एसडीएम कार्यालय में तैनात हैं। खांडे ने जाजगा गांव में उनके और उनके परिवार के सदस्यों के पक्ष में जमीन के एक टुकड़े के राजस्व रिकॉर्ड को सही करने के लिए शिकायतकर्ता से 55,000 रुपये की मांग की थी।