Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सैफ कप में भारत का मुकाबला मालदीव से

सैफ कप में भारत का मुकाबला मालदीव से

ढ़ाका 15 सितम्बर।सैफ कप फुटबॉल के फाइनल में आज यहां भारत का मुकाबला मालदीव से होगा।

इस प्रतियोगिता में भारत अब तक अजेय रहा है। ग्रुप मुकाबले में भारत ने मालदीव को दो-शून्‍य से हराया था।

भारत 2003 से हर बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा है और उसने पिछले दो फाइनल सहित कुल सात बार यह प्रतियोगिता जीती है।